Daily Hindi Current Affairs 28 July 2025

Daily Hindi Current Affairs 28 July 2025 |EGeneralStudies.in द्वारा Current Affairs in Hindi सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के अत्यंत उपयोगी होंगे क्यूँकि उत्तर भारत की राज्य परीक्षाएं एवं राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली हर परीक्षा हिंदी में भी होती है। इन सभी परीक्षाओं के लिए Daily Current Affairs in Hindi, Today Current Affairs in Hindi, Current Affairs in Hindi 2025 एवं दैनिक हिन्दी करेंट अफेयर्स EGeneralStudies.in करंट अफेयर्स एक्सपर्ट टीम प्रकाशित करती है।

Daily Hindi Current Affairs 28 July 2025

Daily Hindi Current Affairs 28 July 2025
Daily Hindi Current Affairs 28 July 2025

स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण 2024-25 में पणजी ने स्‍वच्‍छ शहर के रूप में पहले स्‍थान प्राप्त किया

  • स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण 2024-25 में बीस हजार से पचास हजार के बीच की जनसंख्‍या वाले भारत के शहरों की श्रेणी में गोआ की राजधानी पणजी ने स्‍वच्‍छ शहर के रूप में पहला स्‍थान हासिल किया है।
  • यह पुरस्‍कार नई दिल्‍ली के विज्ञान भवन में राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने प्रदान किया।
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में पणजी की उपलब्धियों और इस शहर के कचरों को अलग करने की नवाचारी पद्धतियों के उल्‍लेख ने इसके गौरव को और बढ़ाया है।
  • वहीं गोआ के मुख्‍यमंत्री डॉ० प्रमोद सावंत ने पणजी शहर के स्‍वच्‍छता प्रयासों का आज के अपने मन की बात कार्यक्रम में जिक्र करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के प्रति अभार प्रकट किया।

यूरोपीय संघ से आयत पर अमरीका 15 प्रतिशत शुल्‍क लगाएगा

  • अमरीका और यूरोपीय संघ ने व्‍यापक व्‍यापार समझौते को अंतिम रूप दे दिया है।
  • यूरोपीय संघ से अमरीका में आयात किए जाने वाले अधिकांश सामानों पर 15 प्रतिशत का शुल्‍क लगाया जाएगा।
  • राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप और यूरोपीय संघ प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लियन ने २७ जुलाई को इस व्‍यापार समझौते की घोषणा की।
  • अमरीका के साथ समझौते के लिए 1 अगस्‍त की समय सीमा दी गई थी।
  • ऐसा नहीं होने पर 30 प्रतिशत शुल्‍क लगाने की चेतावनी दी गई थी।
  • राष्‍ट्रपति ट्रंप ने बताया कि जापान से आयात पर भी 15 प्रतिशत शुल्‍क तय किया गया था।
  • उन्‍होंने कहा कि यूरोपीय संघ अमरीका से 750 अरब डॉलर की ऊर्जा खरीद पर सहमत हो गया है।
  • इसके साथ ही अमरीका में 600 अरब डॉलर अतिरिक्‍त निवेश पर भी सहमति बनी है।

भारत-सिंगापुर संयुक्त सैन्य अभ्यास का 14वां संस्करण 27 जुलाई 2025 को जोधपुर में आरम्भ हुआ

  • भारत और सिंगापुर की सेनाओं के बीच 14वां संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘बोल्ड कुरुक्षेत्र 2025’ 27 जुलाई को राजस्थान के जोधपुर में आरम्भ हो गया है।
  • इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों सेनाओं की अंतर-संचालन क्षमता और संयुक्त प्रशिक्षण क्षमताओं को बढ़ाना है।
  • यह अभ्यास एक टेबलटॉप अभ्यास और कंप्यूटर-आधारित युद्धाभ्यास के रूप में आयोजित किया जाएगा जिसका उद्देश्य यंत्रीकृत युद्ध के लिए संचालन प्रक्रियाओं का सत्यापन करना है।
  • अभ्यास ‘बोल्ड कुरुक्षेत्र 2025’ 4 अगस्त 2025 तक जारी रहेगा।
  • इस सैन्य अभ्यास में सिंगापुर की 42 आर्मर्ड रेजीमेंट, जो 4 सिंगापुर आर्मर्ड ब्रिगेड का हिस्सा है, और भारतीय सेना की मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री रेजीमेंट भाग ले रही है।
  • इस अभ्यास के दौरान एक विशेष समारोह में सिंगापुर की 42वीं आर्मर्ड रेजीमेंट द्वारा भ्यास की अवधि के लिए कमान के औपचारिक हस्तांतरण के प्रतीक के रूप में अपनी रेजीमेंटल फ्लैग भारतीय दल को सौंपेगा।
  • इसका समापन भारतीय सेना द्वारा उपकरणों के प्रदर्शन के साथ होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजेंद्र चोल प्रथम की 1000वीं जयंती समारोह में शामिल हुए व स्मृति सिक्का जारी किया

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 27 जुलाई 2025 को तमिलनाडु के अरियालुर जिले में गंगैकोंडा चोलपुरम में ऐतिहासिक आदी तिरुवथिरई उत्सव के समापन समारोह में शामिल हुए।
  • यह उत्सव चोल वंश के महान सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की 1000वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने सम्राट के सम्मान में एक स्मारक सिक्का भी जारी किया।
  • गंगैकोंडा चोलपुरम, जिसका अर्थ है “गंगा को जीतने वाले चोल का शहर,” राजेंद्र चोल प्रथम ने गंगा के मैदानों तक अपनी विजयी सैन्य यात्रा के बाद स्थापित किया था।
  • स्मारक सिक्का जारी करने का निर्णय गंगैकोंडाचोलपुरम विकास परिषद ट्रस्ट के अध्यक्ष आर. कोमागन के अनुरोध पर लिया गया है।
  • यह सिक्का राजेंद्र चोल के शासन, वास्तुकला और दक्षिण-पूर्व एशिया तक चोल प्रभाव के विस्तार जैसे योगदान को सम्मानित करने के लिए है।
  • यह आयोजन चोल वंश की विरासत को लेकर पर्यटन और ऐतिहासिक जागरूकता, खासकर युवा पीढ़ी में, बढ़ाने में मदद करेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top