11 January 2025 Daily Current Affairs| SSC

Table of Contents

11 January 2025 Daily Current Affairs |
11 January 2025 Daily Current Affairs
11 January 2025 Daily Current Affairs

भारत का पासपोर्ट 2025 के द हेनले पासपोर्ट इंडेक्स रैंकिंग पांच पायदान फिसला

  • भारत का पासपोर्ट 2025 के द हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में पांच पायदान नीचे खिसक कर 85वें स्थान पर पहुंच गया है जो 2024 में 80वें स्थान पर था।
  • इंडेक्स के अनुसार, भारतीय पासपोर्ट धारक अब 57 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं।
  • भारत इस रैंकिंग को इक्वेटोरियल गिनी और नाइजर के साथ साझा कर रहा है।
  • वहीं, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की रैंकिंग 103वीं है।
  • सिंगापुर ने लगातार दूसरे साल भी दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की सूची में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया है।
  • 2025 के हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार, सिंगापुर का पासपोर्ट धारक 195 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकता है।
  • इस सूची में जापान दूसरे स्थान पर है, जिसके पासपोर्ट धारक 193 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में उद्यमी निखिल कामथ के साथ बातचीत की

  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में उद्यमी निखिल कामथ के साथ बातचीत की है।
  • बचपन के बारे में पूछे जाने पर प्रधानमंत्री ने अपने शुरुआती जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए खुद को एक औसत छात्र बताया है।
  • प्रधानमंत्री ने बताया कि वे किसी मार्गदर्शक दर्शन का पालन नहीं करते थे और उच्च अंकों के लिए प्रयास किए बिना परीक्षा पास करने से संतुष्ट थे।
  • उन्होंने विभिन्न गतिविधियों में सहज रूप से शामिल होने की अपनी प्रवृत्ति का उल्लेख किया।
  • प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि उनका मार्गदर्शक सिद्धांत हमेशा “राष्ट्र प्रथम” रहा है।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने असफलताओं और रुकावटों के अपने अनुभव साझा किए।
  • न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन” की अवधारणा के बारे में पूछे जाने पर, प्रधानमंत्री ने इसे स्पष्ट करते हुए इस बात पर जोर दिया कि इसका मतलब मंत्रियों या कर्मचारियों की संख्या कम करना नहीं है, बल्कि यह प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और नौकरशाही के बोझ को कम करने पर केंद्रित है। 
  • इंडिया स्टैक पहल पर चर्चा करते हुए, श्री मोदी ने यूपीआई, ईकेवाईसी और आधार जैसी भारत की डिजिटल पहलों के परिवर्तनकारी प्रभाव पर भी बात की।
  • भारत की बेहतर वैश्विक छवि पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने इसे उनकी उपलब्धि नहीं बल्कि सभी भारतीयों का सामूहिक प्रयास बताया है।
  • उन्होंने देश के विकास को आगे बढ़ाने और भारत के उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करने में युवा नेताओं के महत्व पर जोर दिया। 

राष्ट्रपति मुर्मू ने 27 लोगों को ‘प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2025’ प्रदान किए

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए भारतीय वंशियों के विशिष्ट सदस्यों को 10 जनवरी को 27 लोगों को ‘प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2025’ प्रदान किए है।
  • विदेश मंत्रालय ने 3 जनवरी को साल 2025 के पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा की गई थी।
  • पुरस्कार पाने वालों में त्रिनिदाद-टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू (सार्वजनिक कैटेगरी में), ब्रिटेन से बी ऊषा कुमारी पराशर (राजनीति के क्षेत्र में) और अमेरिका से डॉ. शर्मिला फोर्ड (सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में) शामिल हैं।
  • प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार प्रवासी भारतीयों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 जनवरी को इस सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन किया था।

तेलंगाना पुलिस ने अपनी सेवाओं में सुधार लाने के लिए नागरिक प्रतिक्रिया प्रणाली की शुरूआत की

  • तेलंगाना पुलिस ने अपनी सेवाओं में सुधार लाने के लिए नागरिक प्रतिक्रिया प्रणाली की शुरूआत की है।
  • कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिदेशक और साइबराबाद पुलिस आयुक्त सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने जवाबदेही और पारदर्शिता के महत्व पर बल दिया है।
  • इस पहल का उद्देश्‍य क्यूआर कोड-आधारित सर्वेक्षणों और आउटबाउंड कॉल के जारिए पुलिस सेवाओं के प्रति जनता की राय और सुझाव एकत्र करना है।
  • नागरिक, पुलिस स्टेशनों और अन्य स्थानों पर प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्कैन कर या सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई)-सीआईडी द्वारा प्रबंधित नागरिक प्रतिक्रिया कॉल सेंटर के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं।
  • प्रतिक्रिया प्रणाली में एफआईआर पंजीकरण, याचिकाएं, ट्रैफिक ई-चालान और पासपोर्ट सत्यापन जैसी सेवाएं शामिल हैं।
  • इस पहल में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी पुलिस स्टेशनों और कार्यालयों में पोस्टर वितरित किए गए हैं।

निजी कंपनियों के साथ मिलकर मेक इन इंडिया के अंतर्गत 2026 से रेलगाड़ी के पहियों का निर्माण करेगी सरकार

  • सरकार निजी कंपनियों के साथ मिलकर मेक इन इंडिया योजना के अंतर्गत वर्ष 2026 से रेलगाड़ियों के पहियों का निर्माण करेगी।
  • रेलवे को भविष्य में 80 हजार से अधिक उच्च शक्ति वाले रेल पहियों की आवश्यकता है।
  • सरकार का लक्ष्‍य भारत को आत्मनिर्भर बनाना है।
  • भारत में निर्मित पहियों का उपयोग न केवल देश में निर्मित रेलगाडियों और मेट्रो ट्रेनों के लिए किया जाएगा, बल्कि इनका निर्यात अन्य देशों को भी किया जाएगा।

मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने प्रोजेक्ट P-75 की छठी स्कॉर्पीन पनडुब्बी वाघशीर नौसेना को सौंपी

  • मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने प्रोजेक्ट पी-75 की छठी स्कॉर्पीन पनडुब्बी वाघशीर नौसेना को सौंप दी है।
  • इस स्कॉर्पीन पनडुब्बी में इस्तेमाल की गई उन्नत तकनीक बेहतरीन स्टील्थ फीचर्स और निर्देशित हथियारों का उपयोग करके लक्ष्‍य भेदने की क्षमता रखती है।
  • इसका स्‍टील्‍थ फीचर पनडुब्‍बी को रडार और अन्य पकड़ने वाले तरीकों से लगभग अदृश्य रखता है।
  • घशीर पानी के नीचे या सतह पर, टॉरपीडो और ट्यूब-लॉन्च की गई एंटी-शिप मिसाइल दोनों से हमला करने साथ ही यह पनडुब्बी खुफिया जानकारी जुटाने और क्षेत्र की निगरानी सहित कई कार्यो में सक्षम है।
  • इस पनडुब्‍बी में स्वदेशी रूप से विकसित एयर कंडीशनिंग प्लांट और एक आंतरिक संचार और प्रसारण प्रणाली लगी हुई है।

भारतीय महिला लीग फ़ुटबॉल 2024-25 सीज़न का आठवां संस्करण शुरू

  • फ़ुटबॉल में, भारतीय महिला लीग (IWL) 2024-25 सीज़न का आठवां संस्करण 10 जनवरी 2025 को शुरू हो गया है।
  • सीज़न के पहले मुकाबले में ईस्ट बंगाल का मुकाबला कोलकाता में किकस्टार्ट फुटबॉल क्लब कर्नाटक से हुआ है।
  • इस वर्ष आठ टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें ओडिशा, ईस्ट बंगाल, सेतु, श्रीभूमि, नीता, किकस्टार्ट, गोकुलम केरल और एचओपीएस फुटबाल क्‍लब शामिल हैं।
  • चैंपियन का निर्धारण करने के लिए भारत के आठ स्थानों पर तीन महीने से अधिक समय तक कुल 56 मैच खेले जाएंगे।
  • लीग में पिछले सीज़न की तरह ही डबल राउंड-रॉबिन प्रारूप का पालन किया जाएगा जिसमें प्रत्येक टीम दो बार एक दूसरों से खेलेगी।

‘थर्ड आई एशियन फिल्म फेस्टिवल’ का मुंबई में आगाज

  • थर्ड आई एशियन फिल्म महोत्सव 10 जनवरी 2025 से मुंबई में शुरू हो गया है।
  • महोत्सव के उद्घाटन में चीन की फिल्म ‘द ब्लैक डॉग’ (The Black Dog) के विमोचन से हुआ।
  • फिल्म ‘द ब्लैक डॉग’ ने कान्‍स फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता था।
  • इस अवसर पर प्रसिद्ध गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर को ‘एशियाई सिनेमा संस्कृति पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा।
  • इस अवसर पर पत्रकार रफीक बगदादी को ‘सत्यजीत रे स्मृति पुरस्कार’ दिया जाएगा।
  • 16 जनवरी तक चलने वाले इस फेस्टिवल के लिए कुल 61 फिल्मों का चयन किया गया है, जिसे दिखाया जाएगा।
  • ये फिल्में महाराष्ट्र के अंधेरी, सायन और ठाणे में दिखाई जाएंगी।

केंद्र ने राज्य सरकारों को 1,73,030 करोड़ रुपये का कर हस्तांतरित किया

  • केंद्र सरकार ने आज राज्य सरकारों को एक लाख 73 हजार 30 करोड़ रुपये के करों का हस्तांतरण कर दिया है।
  • इससे पहले दिसंबर 2024 में 89 हजार 86 करोड़ रुपये की कर राशि हस्तांतरित की गई थी।
  • वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस महीने राज्यों को अधिक राशि हस्तांतरित की जा रही है
  • इससे उनके पूंजीगत व्यय में तेजी लायी जा सकेगी और उन्‍हें विकास तथा कल्याण-संबंधी व्यय के वित्तपोषण में सक्षम बनाया जा सकेगा।
  • उत्तर प्रदेश को कर हस्तांतरण का सबसे बड़ा हिस्सा, 31 हजार करोड़ रुपये से अधिक प्राप्त हुआ, उसके बाद बिहार और मध्य प्रदेश का स्थान है।

भारत के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में नवंबर 2024 में 5.2% की वृद्धि

  • औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के त्वरित अनुमान हर महीने की 12 तारीख को (या पिछले कार्य दिवस पर) छह सप्ताह के अंतराल के साथ जारी किए जाते हैं।
  • नवंबर 2024 के महीने के लिए आईआईपी विकास दर 5.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है जो अक्टूबर 2024 के महीने में 3.5 प्रतिशत (त्वरित अनुमान) थी।
  • नवंबर 2024 के महीने के लिए तीन क्षेत्रों, खनन, विनिर्माण और बिजली की वृद्धि दर क्रमशः 1.9 प्रतिशत, 5.8 प्रतिशत और 4.4 प्रतिशत है।
  • वंबर 2024 के महीने के लिए शीर्ष तीन सकारात्मक योगदानकर्ता “मूल धातुओं का विनिर्माण” (7.6%), “विद्युत उपकरणों का विनिर्माण” (37.2%) और “अन्य गैर-धातु खनिज उत्पादों का विनिर्माण” (12.0%) है।
  • दिसंबर 2024 के लिए सूचकांक बुधवार, 12 फरवरी 2025 को जारी किया जाएगा ।

मध्‍यम और निचली आय वाले लोगों के लिए अमृत भारत रेलगाडियां जल्‍द शुरू की जाएंगी

  • केन्‍द्रीय रेलवे और सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्‍णव बताया कि मध्‍यम और निचली आय वाले लोगों के लिए गुणवत्‍तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने वाली नई अमृत भारत रेलगाडियां जल्‍द ही शुरू की जाएंगी।
  • उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की परिकल्‍पना देश के हर नागरिक को विश्‍व स्‍तरीय सुविधा प्रदान करने की है।
  • अमृत भारत-2.0 का शुभारम्भ प्रधानमंत्री के विजन को साकार करने के लिए किया गया है।
  • यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए बारह महत्‍वपूर्ण सुधारों के साथ अमृत भारत ट्रेन के डिब्‍बो को उन्‍नत करने सहित परिवर्तनकारी विकास का उल्‍लेख किया।
  • उन्होंने दो वर्ष के अंदर कम आय वाले लोगों के लिए पचास नई सस्‍ती रेलगाडियों की शुरुआत करने संबंधी योजना की भी घोषणा की गई।
  • मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने मॉड्यूलर शौचालय, आपातकालीन प्रणाली, अग्नि सुरक्षा और मोबाइल होल्‍डरों की उन्‍नत सुविधाओं वाली अमृत भारत रेलगाडियों का अनावरण किया।
  • उन्‍होंने सम्‍पर्क को उन्‍नत बनाने के लिए अंतरराष्‍ट्रीय तकनीक से डिजाइन किए गए मॉडिफाइड पम्‍बन ब्रिज के पूरा होने की भी पुष्टि की।

अस्मिता खेलो इंडिया महिला योगासन लीग 2024-25 का समापन

  • राष्ट्रीय अस्मिता खेलो इंडिया महिला योगासन लीग 2024-25 का आनंद धाम आश्रम, बक्करवाला, नांगलोई नजफगढ़ रोड पर शानदार समापन हुआ।
  • राष्ट्रीय लीग के लिए प्रतिभागियों ने पिछले साल भारत भर में आयोजित क्षेत्रीय चैंपियनशिप में 7000 से अधिक महिला एथलीटों ने भाग लिया है। 
  • इस लीग में पाँच श्रेणियाँ शामिल थीं: पारंपरिक योगासन, कलात्मक योगासन (एकल), कलात्मक योगासन (जोड़ी), लयबद्ध योगासन (जोड़ी) और कलात्मक योगासन (समूह)। 
  • योगासन भारत द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के एथलीटों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
  • भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने विजेता एथलीटों को लगभग ₹25 लाख की पुरस्कार राशि प्रदान की।
  • भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI), राष्ट्रीय खेल महासंघों (NSF) के सहयोग से, कई आयु समूहों के लिए खेलो इंडिया ASMITA महिला लीग/टूर्नामेंट आयोजित करता है। 

रक्षा मंत्री ने राजदूतों की बैठक की अध्यक्षता की

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 10 जनवरी को ‘एयरो इंडिया-2025’ से पहले नई दिल्ली में राजदूतों की बैठक की अध्यक्षता की।
  • एयरोस्पेस और डिफेंस क्षेत्र में ‘एयरो इंडिया शो’ एशिया और दुनिया की सबसे बड़ी प्रदर्शनियों में से एक है।
  • एयरोस्पेस और डिफेंस क्षेत्र में ‘एयरो इंडिया शो’ एशिया और दुनिया की सबसे बड़ी प्रदर्शनियों में से एक है।
  • इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 150 से अधिक मित्र देशों के राजदूतों और उच्चायुक्तों को आमंत्रित किया गया है।
  • एशिया के सबसे बड़े एयर शो ‘एयरो इंडिया’ का 15वां संस्करण 10 से 14 फरवरी तक बेंगलुरु में येलहंका वायु सेना स्टेशन में आयोजित किया जाएगा।
  • इसमें रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन, सीईओ राउंड-टेबल, आईडीईएक्स स्टार्ट-अप समारोह, हवाई प्रदर्शन और वैमानिकी कंपनियों का एक व्यापार मेला सहिक कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।
  • इस साल कार्यक्रम की थीम है- रनवे टू ए बिलियन ऑपर्च्युनिटीज।

श्रीलंका में भारत-श्रीलंका हिंदी सम्मेलन में मुक्त शिक्षा के माध्यम से हिंदी भाषा में श्रीलंका का पहला सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम शुरू

  • श्रीलंका के कोलंबो में 10 जनवरी 2025 को विश्व हिन्दी दिवस पर आयोजित हुए पहले भारत-श्रीलंका हिंदी सम्मेलन में मुक्त शिक्षा के माध्यम से हिंदी भाषा में देश का पहला सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम शुरू किया गया है।
  • श्रीलंका में यह हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
  • इस पाठ्यक्रम का अनावरण श्रीलंका की उच्च शिक्षा उप-मंत्री डॉ. मधुरा सेनेविरत्ने और श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त संतोष झा ने किया।
  • इस सम्मेलन में भारत, श्रीलंका और नेपाल के चार सौ से अधिक विद्वानों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भाग लिया।
  • कार्यक्रम में श्रीलंका के हिंदी कवियों द्वारा एक कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया।

कनाडा में भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की

  • कनाडा में, भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है।
  • वे ओटावा से लिबरल पार्टी के सांसद है।
  • उबहोने बताया है कि प्रधानमंत्री बनने पर वे उपभोक्ता कार्बन कर को खत्म करेंगे और कनाडा को गणतंत्र राष्‍ट्र बनाने की पहल करेंगे।
  • श्री आर्य कर्नाटक के तुमकुर जिले के द्वारलू गांव से तालुक रखते हैं जो 2006 से कनाडा में बस गए थे।
  • उन्‍हें 2015 के कनाडाई संघीय चुनावों में नेपियन के लिए सांसद चुना गया।
  • वे वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर स्थायी समिति के सदस्य के रूप में कार्य कर रहे हैं।
  • पूर्व लिबरल सांसद फ्रैंक बेलिस लिबरल नेतृत्व के लिए घोषित एकमात्र अन्य उम्मीदवार हैं।

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने क्रेमलिन में नव-निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ वार्ता शुरू करने की इच्छा जताई

  • रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन अमरीका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ क्रेमलिन में वार्ता शुरू करने की इच्छा जताई हैं।
  • रूस के प्रवक्‍ता दमित्रि पेस्‍कोव ने मीडिया को बताया कि श्री पुतिन ने अमरीका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप सहित अन्‍य अंतरराष्ट्रीय नेताओं के साथ बातचीत करने की इच्‍छा दोहरायी है।
  • इसी घटनाक्रम में डोनाल्‍ड ट्रंप ने कल रिपब्लिकन गवर्नरों के साथ बैठक के दौरान कहा कि दोनों देशों के नेताओं की बीच बैठक प्रक्रिया प्रगति पर है।
  • श्री ट्रंप ने कहा है कि उन्‍हें भरोसा है कि वे रूस और यूक्रेन के बीच करीब तीन वर्षीय संघर्ष का समाधान कर सकते हैं।
  • श्री ट्रंप 20 जनवरी को अमरीका के राष्ट्रपति का पदभार संभाल रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top