Daily Hindi Current Affairs 15 March 2025

Daily Hindi Current Affairs 15 March 2025| EGeneralStudies द्वारा Current Affairs in Hindi सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के अत्यंत उपयोगी होंगे क्योंकि उत्तर भारत की राज्य परीक्षाएं एवं राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली हर परीक्षा हिंदी में भी होती है। इन सभी परीक्षाओं के लिए Daily Current Affairs in Hindi, Today Current Affairs in Hindi, Current Affairs in Hindi 2025 एवं दैनिक हिन्दी करेंट अफेयर्स EGeneralStudies करंट अफेयर्स एक्सपर्ट टीम प्रकाशित करती है।

Daily Hindi Current Affairs 15 March 2025

Daily Hindi Current Affairs 15 March 2025
Daily Hindi Current Affairs 15 March 2025

प्रधानमंत्री गति शक्ति के अन्‍तर्गत नेटवर्क योजना समूह की 89वीं बैठक सम्पन्न

  • उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) की संयुक्त सचिव श्री पंकज कुमार की अध्यक्षता में 14 मार्च 2025 को नेटवर्क योजना समूह (एनपीजी) की 89वीं बैठक सम्पन्न हुई।
  • इस बैठक में सड़क, रेलवे और मेट्रो परियोजनाओं का आकलन किया गया, जो पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक्स क्षमता को बढ़ावा देने पर केंद्रित हैं।
  • एनपीजी ने आठ प्रमुख परियोजनाओं का आकलन किया, जिनमें चार सड़क, तीन रेलवे और एक मेट्रो परियोजना शामिल हैं।
  • इन में मेघालय में NH-62 के दारुगिरी से दालू खंड सहित मौजूदा सड़क को दो लेन वाले राजमार्ग में विकसित करना व रेल मंत्रालय की 32 किलोमीटर लंबी ब्राउनफील्ड परियोजना मुंबई-पुणे-सोलापुर-वाडी-चेन्नई कॉरिडोर शामिल हैं।
  • मेट्रो परियोजना के तहत गुजरात के राजकोट में मेट्रो रेल सेवा की शुरुआत की जाएगी।
  • इन सभी परियोजनाओं से देशभर में कनेक्टिविटी बेहतर होगी, यात्रा का समय कम होगा और क्षेत्रीय आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस: 15 मार्च 2025

  • विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस, जो हर साल 15 मार्च को मनाया जाता है, उपभोक्ताओं के अधिकारों की सुरक्षा और उनके सम्मान को बढ़ावा देने का दिन है।
  • यह दिन 1983 से मनाया जा रहा है और इसकी शुरुआत अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी के 1962 के संबोधन से हुई थी।
  • वर्ष 2025 का थीम “स्थायी जीवनशैली के लिए एक उचित बदलाव” है, जो टिकाऊ और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने पर जोर देता है।
  • भारत सरकार ने उपभोक्ता अधिकारों के संरक्षण के लिए कई नई पहलें की हैं, जैसे ई-कॉमर्स विनियमन, डिजिटल उपभोक्ता सुरक्षा, और उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019।
  • उपभोक्ता शिकायतों के समाधान के लिए नए प्लेटफॉर्म जैसे ई-फ़ाईलिंग और राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (NCH) को पेश किया गया है।
  • इनसे उपभोक्ता कहीं से भी आसानी से अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं।
  • इसके अलावा, ई-कॉमर्स से संबंधित नियमों को कड़ा किया गया है ताकि उपभोक्ताओं को धोखाधड़ी से बचाया जा सके।
  • भारत में उपभोक्ता अधिकारों को सशक्त बनाने के लिए और भी कई कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं को एक सुरक्षित और पारदर्शी बाजार का अनुभव हो सके।

भारत ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को वित्त प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभाई

  • भारत ने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ अपनी लड़ाई को तेज़ करते हुए नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के वित्तपोषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
  • आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने जलवायु परिवर्तन जोखिम और वित्त पर एक संगोष्ठी में कहा कि उभरती अर्थव्यवस्थाओं में केंद्रीय बैंकों ने अपने राष्ट्रीय विकासात्मक उद्देश्यों के आधार पर निर्देशित ऋण नीतियां अपनाई हैं।
  • भारत ने प्राथमिकता क्षेत्र ऋण के तहत अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं को शामिल किया है।
  • इनमें सौर, पवन, बायोमास और माइक्रो-हाइड्रल जैसे छोटे ऊर्जा प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।
  • उन्होंने यह भी बताया कि केंद्रीय बैंक जलवायु परिवर्तन से जुड़े वित्तीय जोखिमों के प्रबंधन में अपनी भूमिका को गंभीरता से ले रहे हैं तथा हरित वित्त को बढ़ावा देने के लिए एक अनुकूल नियामक ढांचे को समर्थन दे रहे हैं।
  • इसके अलावा, आरबीआई ने जलवायु-संबंधित वित्तीय जोखिमों को बेहतर ढंग से समझने के लिए जलवायु जोखिम सूचना प्रणाली (RB-CRIS) की शुरुआत की है, जो डेटा अंतराल को खत्म करती है।
  • रिज़र्व बैंक फिनटेक और जलवायु परिवर्तन जोखिमों के लिए समर्पित एक ‘ऑन-टैप’ समूह स्थापित करने की योजना बना रहा है।
  • इसके अलावा रिज़र्व बैंक जलवायु परिवर्तन पर आधारित एक ‘ग्रीनथॉन’ आयोजित करेगा।
  • इसके साथ ही, वे जलवायु-संबंधी जोखिमों के लिए अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर नए प्रकटीकरण मानकों और दिशानिर्देशों पर भी काम कर रहे हैं।

इसरो ने उपग्रह प्रक्षेपण के माध्‍यम से लगभग 143 मिलियन अमरीकी डॉलर के विदेशी राजस्‍व का सजृन किया

  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो ने उपग्रह प्रक्षेपण के माध्‍यम से लगभग 14 करोड 30 लाख (143 मिलियन) अमरीकी डॉलर के विदेशी राजस्‍व का सजृन किया है।
  • अंतरिक्ष विभाग के अनुसार पिछले दस वर्षों के दौरान इसरो ने कुल 393 विदेशी और तीन भारतीय उपग्रहों का प्रक्षेपण किया है।
  • जनवरी 2015 और दिसम्‍बर 2024 के बीच यह सभी उपग्रह इसरो के पीएसएलवी(PSLV), एलवीएम3(LVM-3) और एसएसएलवी(SSLV) प्रक्षेपण रॉकेटों से इन उपग्रहों का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया।
  • इसरो ने अमरीका, ब्रिटेन, सिंगापुर और अनेक विकसित देशों सहित 34 देशों के उपग्रह प्रक्षेपित किए हैं।

भारत में स्टारलिंक की एंट्री से पहले केंद्र सरकार ने रखीं शर्तें

  • देश में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा की शुरुआत से पहले केंद्र सरकार ने स्टारलिंक कंपनी से कुछ महत्वपूर्ण शर्तें रखी हैं।
  • इनमें सबसे प्रमुख शर्त यह है कि स्टारलिंक को भारत में अपना कंट्रोल सेंटर स्थापित करना होगा।
  • इसके अन्तर्गत अगर किसी आपातकालीन स्थिति में संचार सेवाएं बंद करनी पड़ीं, तो उसे तुरंत किया जा सके।
  • इसके साथ ही, सुरक्षा एजेंसियों को कॉल इंटरसेप्शन की अनुमति देना भी अनिवार्य होगा।
  • यह शर्तें पहले से ही भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों जैसे जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (VI) पर लागू हैं.
  • केंद्र सरकार ने यह भी निर्देश दिया है कि विदेशों से किए जाने वाले कॉल्स को सीधे स्टारलिंक के सैटेलाइट नेटवर्क के जरिएभारत में बने गेटवे से एकत्रित किया जाएगा और फिर टेलीकॉम नेटवर्क के माध्यम से उसे विदेश भेजा जाएगा।

मार्क कार्नी ने कनाडा के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली

  • पूर्व केंद्रीय बैंकर मार्क कार्नी ने शुक्रवार 14 मार्च, 2025 को भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे कनाडा के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है।
  • मार्क कार्नी कनाडा के 24वें प्रधानमंत्री बन गए हैं।
  • 59 वर्षीय श्री कार्नी प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की जगह ली है जिन्होंने इस साल जनवरी 2025 में अपने इस्तीफे की घोषणा की थी।
  • मार्क कार्नी ने 9 फरवरी को 85.9% वोट के साथ लिबरल पार्टी के नेता का चुनाव जीता था।
  • उनका शपथ ग्रहण राजधानी ओटावा के रिड्यू हॉल के बॉलरूम में हुआ।
  • कार्नी के साथ उनके मंत्रिमंडल ने भी शपथ ली है।

No layout selected.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top