Daily Hindi Current Affairs 14 May 2025

Daily Hindi Current Affairs 14 May 2025 |EGeneralStudies.in द्वारा Current Affairs in Hindi सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के अत्यंत उपयोगी होंगे क्यूँकि उत्तर भारत की राज्य परीक्षाएं एवं राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली हर परीक्षा हिंदी में भी होती है। इन सभी परीक्षाओं के लिए Daily Current Affairs in Hindi, Today Current Affairs in Hindi, Current Affairs in Hindi 2025 एवं दैनिक हिन्दी करेंट अफेयर्स EGeneralStudies.in करंट अफेयर्स एक्सपर्ट टीम प्रकाशित करती है।

Daily Hindi Current Affairs 14 May 2025

Daily Hindi Current Affairs 14 May 2025
Daily Hindi Current Affairs 14 May 2025

भारत सरकार ने हर वर्ष 23 सितंबर को ‘आयुर्वेद दिवस’ मनाने की आधिकारिक घोषणा की

  • केंद्र सरकार ने अब प्रत्येक वर्ष 23 सितंबर को आयुर्वेद दिवस मनाने का निर्णय लिया है, जो पहले धनतेरस के दिन मनाया जाता था।
  • यह बदलाव राजपत्र अधिसूचना के माध्यम से 23 मार्च 2025 को लागू किया गया, जिससे एक स्थिर और वैश्विक मान्यता प्राप्त तिथि सुनिश्चित की गई है।
  • पहले आयुर्वेद दिवस की तिथि चंद्र कैलेंडर पर आधारित होने के कारण हर साल बदलती थी, जिससे आयोजनों में असंगति और कठिनाई होती थी।
  • आयुष मंत्रालय द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति ने चार संभावित तिथियों पर विचार किया, जिनमें से 23 सितंबर को व्यावहारिक और प्रतीकात्मक दृष्टि से सबसे उपयुक्त पाया गया।
  • 23 सितंबर की तारीख शरद विषुव (Autumnal Equinox) से मेल खाती है, जो प्राकृतिक संतुलन का प्रतीक है और आयुर्वेद के मूल सिद्धांतों से मेल खाता है।
  • यह निर्णय आयुर्वेद को वैज्ञानिक, निवारक और समग्र चिकित्सा प्रणाली के रूप में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर और सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम है।
  • आयुष मंत्रालय ने स्वास्थ्य पेशेवरों, नागरिकों, शिक्षण संस्थानों व अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से 23 सितंबर को आयुर्वेद दिवस को व्यापक रूप से मनाने की अपील की है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश के पहले 3-नैनोमीटर चिप डिजाइन केंद्र का अनावरण किया

  • केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नोएडा और बेंगलुरु में रेनेसास इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के दो अत्याधुनिक सेमीकंडक्टर डिज़ाइन केंद्रों का उद्घाटन किया, जिनमें से एक भारत का पहला 3 नैनोमीटर चिप डिज़ाइन केंद्र है।
  • यह उपलब्धि भारत को सेमीकंडक्टर नवाचार में वैश्विक मंच पर स्थापित करती है और देश की तकनीकी क्षमता को अगले स्तर पर ले जाती है।
  • इस दौरान उन्होंने भारत की समग्र सेमीकंडक्टर रणनीति का उल्लेख किया, जिसमें डिज़ाइन, निर्माण, एटीएमपी, उपकरण, रसायन और गैस की आपूर्ति श्रृंखला शामिल है।
  • उत्तर प्रदेश में डिज़ाइन केंद्र की स्थापना एक अखिल भारतीय सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम की दिशा में एक अहम कदम है जो देश की तकनीकी प्रतिभा को जोड़ता है।
  • इंजीनियरिंग छात्रों के लिए व्यावहारिक हार्डवेयर कौशल बढ़ाने हेतु एक नई सेमीकंडक्टर लर्निंग किट लॉन्च की गई है, जो 270+ संस्थानों को दी जाएगी।
  • उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत दृष्टि के अंतर्गत भारत का सेमीकंडक्टर उद्योग मात्र तीन वर्षों में नवजात अवस्था से वैश्विक केंद्र के रूप में उभरा है।
  • रेनेसास इलेक्ट्रॉनिक्स भारत को रणनीतिक आधार मानते हुए नोएडा, बेंगलुरु और हैदराबाद में डिज़ाइन सुविधाएं स्थापित कर रहा है, जो ऑटोमोबाइल, औद्योगिक और IoT क्षेत्रों के लिए समाधान प्रदान करेंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top