Daily Hindi Current Affairs 25 May 2025

Daily Hindi Current Affairs 25 May 2025|EGeneralStudies.in द्वारा Current Affairs in Hindi सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के अत्यंत उपयोगी होंगे क्यूँकि उत्तर भारत की राज्य परीक्षाएं एवं राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली हर परीक्षा हिंदी में भी होती है। इन सभी परीक्षाओं के लिए Daily Current Affairs in Hindi, Today Current Affairs in Hindi, Current Affairs in Hindi 2025 एवं दैनिक हिन्दी करेंट अफेयर्स EGeneralStudies.in करंट अफेयर्स एक्सपर्ट टीम प्रकाशित करती है।

Daily Hindi Current Affairs 25 May 2025

Daily Hindi Current Affairs 25 May 2025
Daily Hindi Current Affairs 25 May 2025

पंचायती राज मंत्रालय 26-27 मई 2025 को नई दिल्ली में पीएआई 2.0 पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित करेगा

  • पंचायती राज मंत्रालय 26-27 मई 2025 को नई दिल्ली में पीएआई 2.0 पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित कर रहा है।
  • इसका उद्देश्य ग्राम पंचायतों में डेटा आधारित योजना और निगरानी के लिए क्षमता निर्माण करना है।
  • इस राष्ट्रीय कार्यशाला में 32 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की टीमें पीएआई 1.0 के अनुभव साझा करेंगी और बताएंगी कि वे पीएआई 2.0 से ग्राम पंचायत विकास योजनाओं को कैसे मजबूत बनाएंगी।
  • पीएआई 1.0 की तुलना में, पीएआई 2.0 में संकेतकों की संख्या 516 से घटाकर 147 कर दी गई है, जिससे गुणवत्ता, स्पष्टता और डेटा रिपोर्टिंग में सुधार हुआ है।
  • पीएआई 2.0 को स्थानीय सतत विकास लक्ष्यों (एलएसडीजी) के नौ विषयों (जैसे गरीबी, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण आदि) के आधार पर ग्राम पंचायतों की प्रगति के बहुआयामी मूल्यांकन हेतु तैयार किया गया है।
  • नए पोर्टल में डेटा का स्वतः एकीकरण, मोबाइल-अनुकूल इंटरफ़ेस, बेहतर डैशबोर्ड और सत्यापन तंत्र जोड़े गए हैं, जिससे पंचायतों को निर्णय लेने में अधिक सहायता मिलेगी।

दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बना भारत का सबसे व्यस्त और सबसे हरा भरा हवाई अड्डा

  • दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भारत का सबसे व्यस्त और सबसे हरा भरा हवाई अड्डा बन गया है।
  • दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड-डायल की ओर से जारी की गयी वर्ष 2024 की स्थिरता रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली हवाई अड्डा एशिया का एकमात्र एयरपोर्ट है, जिसे कार्बन उत्सर्जन कम करने में उच्च मान्यता-लेवल पांच, एयरपोर्ट कॉउन्सिल इंटरनेशनल से मिली है।
  • रिपोर्ट के अनुसार हर वर्ष चार करोड़ से ज़्यादा यात्रियों को सफर कराने वाले दिल्ली हवाई अड्डे ने कार्बन प्रबंधन और उत्सर्जन में कमी के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
  • रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले चार वर्षों में डायल ने कार्बन उत्सर्जन में 52 फ़ीसदी कि कमी और प्रति यात्री कार्बन उत्सर्जन में 36 फ़ीसदी कि कमी भी हासिल की है।

ऑनलाइन धोखाधड़ी के फरार अपराधी अंगद सिंह चंडोक को सीबीआई द्वारा अमरीका से भारत लाया गया

  • केंद्रीय अन्‍वेषण ब्यूरो (CBI) लंबे समय से फरार चल रहे ऑनलाइन धोखाधड़ी के अपराधी अंगद सिंह चंडोक को अमरीका से भारत ले आई है।
  • वह वर्ष 2014 में बैंक धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में सीबीआई द्वारा वांछित था।
  • आरोपी अपने परिवार के सदस्यों के साथ कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए वर्ष 2016 में भारत से भाग गया था।
  • उसे अपराधी घोषित करते हुए अदालत द्वारा उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे।
  • वहीं सीबीआई ने वर्ष 2017 में इंटरपोल के माध्‍यम से उसके खिलाफ एक रेड नोटिस जारी किया था।
  • रेड नोटिस के कारण ही वांछित अपराधी को अमरीका से भारत प्रत्‍यार्पित किया जा सका।

नीरज चोपड़ा ने जानुस्‍ज कुसोचिन्‍स्‍की मेमोरियल प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया

  • भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पौलेंड के चोरजाऊ में जानुस्‍ज कुसोचिन्‍स्‍की मेमोरियल प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया है।
  • दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज ने अपने छठे और अंतिम प्रयास में 84.14 मीटर भाला फेंका।
  • जर्मनी के जूलियन वेबर ने इस स्‍पर्धा में 86.12 मीटर भाला फेंककर स्‍वर्ण पदक अपने नाम किया।
  • वहीं इसी मुकाबले में ग्रेनाड़ा के एंडरसन पीटर्स ने कांस्‍य पदक हासिल किया।
  • नीरज चोपड़ा का अगला मुकाबला 24 जून को चैक गणराज्‍य में ओस्‍ट्रावा गोल्‍डन स्‍पाइक टूर्नामेंट में होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top