19 January 2025 Current Affairs in Hindi

Table of Contents

19 January 2025 Current Affairs in Hindi
19 January 2025 Current Affairs in Hindi

19 January 2025 Current Affairs in Hindi

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख से अधिक संपत्ति कार्ड वितरित किए

  • 18 जनवरी को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख से अधिक संपत्ति कार्ड वितरित किए गए हैं।
  • यह भारत के ग्रामीण सशक्तिकरण प्रयासों में एक प्रमुख मील का पत्थर है।
  • ये कार्ड दस राज्‍यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 50 हजार से अधिक गांवों में वितरित किए गए हैं।
  • स्वामित्व योजना के तहत लगभग 2.25 करोड़ संपत्ति कार्ड तैयार करने और वितरित करने का दिन है, जिसमें एक ही दिन में 65 लाख कार्ड जारी किए गए हैं।
  • स्वामित्व (गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत तकनीक के साथ मानचित्रण) योजना 24 अप्रैल, 2020 को शुरू की गई थी।
  • स्‍वामित्‍व योजना लागू होने के बाद से पिछले पांच वर्षों में 2 करोड़ 25 लाख से अधिक संपत्तियों के दस्‍तावेज जारी किए जा चुके हैं।
  • इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को कानूनी स्वामित्व दस्तावेज उपलब्ध कराना है।
  • इस योजना के अंतर्गत, संपत्ति मालिकों को संपत्ति कार्ड जारी करने के साथ-साथ ‘अधिकारों का रिकॉर्ड’ भी प्रदान किया जाता है जिसका मानचित्रण उन्नत ड्रोन और जीआईएस प्रौद्योगिकी का उपयोग करके किया जाता है।
  • पिछले सात से आठ वर्षों में देश में 98 प्रतिशत जमीनों के रिकॉर्ड डिजिटल किए जा चुके हैं और अब तक 23 करोड़ भू-आधार नंबर जारी किए जा चुके हैं।

विश्व बैंक ने भारत को अगले दो वित्त वर्षों तक दुनिया में सबसे तेज गति से विकसित हो रही बडी अर्थव्‍यवस्‍था बताया

  • विश्‍व बैंक ने वैश्‍विक वृद्धि दर दो दशमलव सात प्रतिशत को पीछे छोडते हुए भारत के लिए छह दशमलव सात प्रतिशत वृद्धि दर होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।
  • विश्‍व बैंक ने वैश्‍विक आर्थिक सम्‍भावना-जीईपी रिपोर्ट जनवरी संस्‍करण के अनुसार अगले दो वित्त वर्षों में भारत दुनिया में सबसे तेज गति से विकसित हो रही बडी अर्थव्‍यवस्‍था बना रहेगा।
  • जीईपी रिपोर्ट जनवरी 2025 में इस असाधारण वृद्धि दर के बने रहने के लिए सेवा क्षेत्र में तेज गति से विकास और विनिर्माण आधार के बढने के साथ सरकार की सुधारात्‍मक उपायों को श्रेय दिया है।
  • बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के साथ कर व्‍यवस्‍था को आसान बनाने सम्‍बंधी उपायों से घरेलू बाजार में तेज गति से वृद्धि हो रही है।
  • भारत दुनिया की आर्थिक स्थिरता बनाए रखने में सबसे मजबूत होकर उभरा है।
  • आने वाले दिनों में सेवा क्षेत्र में वृद्धि दर शानदार बने रहने के आसार हैं, जबकि विनिर्माण गतिविधियां मजबूत होने के भी आसार है।
  • रिपोर्ट में अगले वर्ष चीन की आर्थिक वृद्धि दर घटकर चार प्रतिशत पर रहने का अनुमान है।
  • गौरतलब है क‍ि‍ विश्‍व बैंक की रिपोर्ट के साथ अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष- आईएमएफ, विश्‍व आर्थिक आउटलुक- डब्‍ल्‍यू ई ओ ने भी भारत में मजबूत आर्थिक वृद्धि दर बने रहने का अनुमान जताया है। 

रिजर्व बैंक ने बैंकों को नये और सभी मौजूदा उपभोक्‍ताओं के जमा खातों और लॉकरों में नामांकन सुनिश्चित करने को कहा

  • रिजर्व बैंक ने बैंकों से नये और सभी मौजूदा उपभोक्‍ताओं के जमा खातों और लॉकरों में नामांकन सुनिश्चित करने को कहा है।
  • रिजर्व बैंक ने बताया कि बडी संख्‍या में खातों में नामांकन नहीं किये गये हैं।
  • इस नामांकन सुविधा का उद्देश्‍य जमाकर्ता का निधन होने पर परिवार के सदस्‍यों के दावों का जल्‍द निपटान करने और उनकी कठिनाईयां कम करना है।
  • रिजर्व बैंक की इस अधिसूचना में बैंक बोर्ड की उपभोक्‍ता सेवा समिति से समय समय पर नामांकन प्रक्रिया की समीक्षा करने की बात की गई है।
  • रिजर्व बैंक ने बैंकों को निर्देश दिए कि वे नामांकन लेने और मृतक के नामांकित व्‍यक्ति या कानूनी उत्तराधिकारियों के दावों को निपटाने के लिए अपने कर्मचारियों को उचित रूप से प्रशिक्षित करें।

9वें सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर विशाखापत्‍तनम के आर. के. बीच पर पूर्वी नौसेना कमान-ENC द्वारा परेड का आयोजन 

  • 9वें सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर विशाखापत्‍तनम के आर. के. बीच पर 18 जनवरी को पूर्वी नौसेना कमान-ENC द्वारा परेड का आयोजन किया गया।
  • ईएनसी के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर ने परेड को हरी झंडी दिखाई।
  • कार्यक्रम में फ्लैग ऑफिसर, ईएनसी के कार्मिक, वरिष्ठ नागरिक गणमान्य व्यक्ति, राष्ट्रीय कैडेट कोर-एनसीसी के तीनों कमान और समुद्री कैडेट कोर ने सामूहिक रूप से भागीदारी की।
  • परेड के माध्‍यम से पूर्व सैनिकों के अदम्य साहस, उनकी सेवा और बलिदान को सम्मान दिया गया।
  • इस आयोजन में तीनों सेनाओं द्वारा हाल की नीतियों पर अपडेट साझा करने और सेवा संबंधित मुद्दों के हल के लिए विशेष सहायता डेस्क स्थापित किए गए।

आईसीसी चैंपियनशिप और इंग्लैंड सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा

  • बीसीसीआई ने आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
  • इस दौरान कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को भारत की टीम में शामिल किया गया है।
  • भारत 6, 9 और 12 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ तीन द्विपक्षीय वनडे मैच खेलेगा।
  • 12 फ़रवरी के बाद भारतीय टीम 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई रवाना होगी।
  • भारत चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप ए में है जिसमे भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश, 23 फरवरी को पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से खेलेगी।
  • भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा।
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम में शामिल खिलाड़ी हैं: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।

मलेशिया में दूसरा आईसीसी अंडर-19 महिला क्रिकेट ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्‍वकप मलेशिया में आरम्भ

  • मलेशिया में 18 जनवरी से दूसरा आईसीसी अंडर-19 महिला क्रिकेट ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्‍वकप शुरू हो गया है।
  • इस विश्व कप में मेजबान मलेशिया सहित 16 टीमें हिस्‍सा ले रही हैं।
  • इन टीमों को चार ग्रुप में रखा गया है।
  • मलेशिया, श्रीलंका और वेस्‍ट इंडीज के साथ भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है।
  • वर्तमान विजेता भारत का पहला मुकाबला 19 जनवरी (19 January 2025) को वेस्‍ट इंडीज से होगा।
  • सोलह दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 41 मैच खेले जाएंगे।
  • क्‍वालालाम्‍पुर में दो फरवरी को इस प्रतियोगिता का फाइनल खेला जाएगा। 
  • भारत ने 2023 में  दक्षिण अफ्रीका में खेले गए फाइनल में इंग्‍लैंड को हराकर पहला अंडर-19 महिला विश्‍वकप जीता था।

डोनाल्‍ड ट्रंप का शपथ-ग्रहण समारोह अमरीका के वॉशिंगटन-डीसी के बदले कैपिटॉल रोटुन्‍डा इंडोर में आयोजित किया जाएगा

  • अमरीका में नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह वॉशिंगटन डीसी में कड़ाके की ठंड के पूर्वानुमान के कारण कैपिटॉल रोटुन्‍डा इंडोर में आयोजित किया जाएगा।
  • 40 साल बाद अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण संसद के भीतर किया जाएगा।
  • इससे पहले 1985 में रोनाल्ड रीगन का दूसरा शपथ ग्रहण भी कैपिटल रोटुंडा में हुआ था।
  •  पूरे अमरीका में ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है, जिसके कारण शपथ ग्रहण समारोह स्‍थानांतरित करने का फैसला लिया गया है।
  • अमेरिकी इतिहास में पहली बार किसी अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में विदेशी नेताओं की मौजूदगी नजर आएगी।
  • भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस समारोह मे भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

भारत-अमेरिका ने साइबर अपराध जांच पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

  • भारत और अमेरिका ने साइबर अपराध जांच में सहयोग बढ़ाने के लिए 17 जनवरी को वाशिंगटन डीसी में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • इस समझौता ज्ञापन पर अमेरिका में भारत के राजदूत विनय क्वात्रा और कार्यवाहक अमेरिकी उप सचिव होमलैंड सुरक्षा क्रिस्टी कैनेगेलो ने हस्ताक्षर किए।
  • भारत की ओर से भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी), गृह मंत्रालय (MHA) समझौता ज्ञापन के निष्पादन के लिए जिम्मेदार है।
  • अमेरिका की ओर से यह होमलैंड सुरक्षा विभाग (डीएचएस) और इसकी घटक एजेंसियां अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) और होमलैंड सुरक्षा जांच साइबर अपराध केंद्र (सी3) हैं।
  • यह एमओयू दोनों देशों की संबंधित एजेंसियों को आपराधिक जांच में साइबर खतरे की खुफिया जानकारी और डिजिटल फोरेंसिक के उपयोग के संबंध में सहयोग और प्रशिक्षण के स्तर को बढ़ाने की अनुमति देता है

आईएमएफ ने अगले दो वित्‍त-वर्षों 2025-26 और 2026-27 में भारत की विकास-दर साढ़े 6 प्रतिशत रहने का अनुमान रखा

  • अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष-IMF ने अगले दो वित्‍त वर्षों 2025-26 और 2026-27 में भारत की विकास दर साढ़े 6 प्रतिशत रहने का अनुमान बरकरार रखा है।
  • यह अनुमान भारत की संभावनाओं के अनुरूप है।
  • अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने यह जानकारी अपने ताजा विश्‍व आर्थिक सर्वेक्षण में दी।
  • IMF के अनुसार भारत ने विश्‍व की बड़ी अर्थव्‍यवस्‍थाओं के बीच अपनी सबसे तेज वृद्धि दर बरकरार रखी है।
  • IMF के अनुसार वर्ष 2025 और 2026 में वैश्‍विक वृद्धि दर तीन दशमलव तीन प्रतिशत रहने का अनुमान है।
  • कोरोना महामारी के बाद वैश्‍विक विकास दर में कमी देखी गई है।
  • पिछले वर्ष अक्‍टूबर में जारी विश्‍व आर्थिक सर्वेक्षण में 2025 के अनुमान में कोई बदलाव नहीं आया है।

रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन और ईरान के राष्‍ट्रपति पेज़ेशकियान ने मॉस्‍को में नये व्‍यापक सामरिक भागीदारी समझौते पर हस्‍ताक्षर किए

  • रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन और ईरान के राष्‍ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान ने मॉस्‍को में द्विपक्षीय वार्ता के बाद एक नये व्‍यापक सामरिक भागीदारी समझौते पर हस्‍ताक्षर किए हैं।
  • दोनों देश व्‍यापार, निवेश, रक्षा, सुरक्षा , अंतरिक्ष, ऊर्जा और आतंकवाद का मुकाबला करने सहित कई क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करने पर सहमत हुए हैं।
  •  ईरान के राष्‍ट्रपति के अनुसार इस नये समझौते से ईरान और रूस के बीच संबंधों का एक नया अध्‍याय शुरू होगा और द्विपक्षीय आर्थिक तथा व्‍यापार संबंधों को बढ़ावा मिलेगा।
19 January 2025 Current Affairs in Hindi

19 January 2025 Current Affairs in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top