Daily Hindi Current Affairs 16 March 2025

Daily Hindi Current Affairs 16 March 2025||EGeneralStudies द्वारा Current Affairs in Hindi सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के अत्यंत उपयोगी होंगे क्यूँकि उत्तर भारत की राज्य परीक्षाएं एवं राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली हर परीक्षा हिंदी में भी होती है। इन सभी परीक्षाओं के लिए Daily Current Affairs in Hindi, Today Current Affairs in Hindi, Current Affairs in Hindi 2025 एवं दैनिक हिन्दी करेंट अफेयर्स EGeneralStudies करंट अफेयर्स एक्सपर्ट टीम प्रकाशित करती है।

Daily Hindi Current Affairs 16 March 2025

Daily Hindi Current Affairs 16 March 2025
Daily Hindi Current Affairs 16 March 2025

वर्ष 2026 के लिए पद्म पुरस्‍कार-2026 के ऑनलाइन नामांकन आरम्भ हुए

  • अगले वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्‍कार-2026 के लिए ऑनलाइन नामांकन शनिवार 15 मार्च 2025 से आरम्भ हो गये हैं।
  • नामांकन की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2025 है।
  • पद्म पुरस्‍कारों के लिए नामांकन और सिफारिशें केवल राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार पोर्टल पर ऑनलाइन स्‍वीकार की जाएंगी।
  • पद्म पुरस्‍कार- पद्मविभूषण, पद्मभूषण और पद्मश्री देश के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मानों में शामिल हैं।
  • इन पुरस्‍कारों के अंतर्गत ‘उत्‍कृष्‍ट कार्य’ के लिए सम्‍मानित किया जाता है।
  • पद्म पुरस्‍कार कला, साहित्य एवं शिक्षा, खेल, चिकित्सा, समाज सेवा, विज्ञान एवं इंजीनियरी, लोक कार्य, सिविल सेवा, व्यापार एवं उद्योग आदि जैसे सभी क्षेत्रों और विषयों में विशिष्‍ट और असाधारण उपलब्धियों तथा सेवा के लिए प्रदान किए जाते हैं।
  • जाति, व्यवसाय, पद या लिंग के भेदभाव के बिना सभी व्यक्ति इन पुरस्कारों के लिए पात्र हैं।
  • चिकित्‍सकों और वैज्ञानिकों के अलावा अन्‍य लोकसेवक तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में काम करने वाले कर्मचारी पद्म पुरस्‍कारों के पात्र नहीं हैं।

भारतीय रिज़र्व बैंक को सेंट्रल बैंकिंग लंदन ने डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन अवॉर्ड 2025 से किया सम्मानित

  • भारतीय रिजर्व बैंक को सेंट्रल बैंकिंग, लंदन द्वारा डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है।
  • आरबीआई को ‘प्रवाह’ और ‘सारथी’ नाम की डिजिटल पहलों के लिए सम्मानित किया गया है।
  • इन डिजिटल पहलों को आरबीआई की ही इन-हाउस टीम द्वारा विकसित किया गया था।
  • इससे केंद्रीय बैंक में पेपर का इस्तेमाल कम हुआ है।
  • सेंट्रल बैंकिंग ने एक प्रेस बयान में कहा कि ये दोनों पहल इस काम के लिए महत्वपूर्ण रही हैं
  • सारथी पहल के साथ आरबीआई के सभी इंटरनल वर्कफ्लो डिजिटल हो गए और कर्मचारियों को डॉक्यूमेंट्स को सुरक्षित रूप से स्टोर और शेयर करने की सुविधा मिली जिससे रिकॉर्ड मैनेजमेंट में भी सुधार हुआ है।
  • प्रवाह पोर्टल के जरिए सबमिट और प्रोसेस्ड डॉक्यूमेंट्स को फिर सारथी डेटाबेस में प्लग किया जाता है।
  • यहाँ उन्हें सेंट्रलाइज्ड साइबर सिक्योरिटी सिस्टम और डिजिटल ट्रैकिंग के साथ आरबीआई के ऑफिस में डिजिटल रूप से संभाला जा सकता है।

केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने असम में अत्‍याधुनिक पुलिस अकादमी का उद्घाटन किया

  • केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने असम के गोलाघाट जिले के डेरगांव में आज अत्‍याधुनिक लचित बरफुकन पुलिस अकादमी का उद्घाटन किया है।
  • इस अवसर पर उन्होंने पुलिस अकादमी की आवासीय परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
  • श्री शाह ने कहा कि अगले पांच वर्षों में यह अकादमी देशभर में शीर्ष स्थान पर होगी और यह न केवल असम बल्कि पूरे पूर्वोत्तर के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगी।
  • अकादमी के पहले चरण में 167 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, और पूरी परियोजना पर कुल 1050 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
  • उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में असम के विकास की भी सराहना की, जहां कई शांति समझौतों के कारण हिंसा में कमी आई है और अब राज्य में बड़े निवेश हो रहे हैं।

श्रीवल्ली और वैदेही ने थाईलैंड में आईटीएफ टूर्नामेंट में युगल खिताब जीता

  • भारत की वैदेही चौधरी और रश्मिका भामिदीपति ने डब्ल्यू-35 नॉन्थाबरी टेनिस टूर्नामेंट में महिला डबल्स का खिताब जीत लिया है।
  • आज फाइनल में भारतीय जोड़ी ने दूसरी वरीयता प्राप्त थाइलैंड की पुनिन कोवापिटुकतेद और जापान की यूकी नाइतो को हराया।
  • तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोडी का मैच पर दबदबा रहा और विरोधी पर 6-4, 6-3 से जीत दर्ज की।
  • यह इस सत्र का पहला खिताब था और पेशेवर सर्किट में श्रीवल्ली और वैदेही के लिए जोड़ी के रूप में चौथा खिताब था।

मुंबई इंडियंस ने डेल्‍ही कैपिटल्‍स को आठ रन से हराकर दूसरी बार महिला प्रीमियर लीग (WPL) जीता

  • मुबंई इंडियंस ने 3 साल में दूसरी बार ‘विमेंस प्रीमियर लीग’ (WPL) का खिताब जीत लिया है।
  • ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुंबई इंडियंस कि टीम ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में 8 रन से हराकर यह खिताब अपने नाम किया किया है।
  • डेल्‍ही कैपिटल्‍स की फाइनल में यह लगातार तीसरी हार है।
  • मुंबई इंडियंस ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में सात विकेट पर 149 रन बनाए, वहीं डेल्‍ही कैप‍िटल्‍स नौ विकेट पर 141 रन ही बना सकी।
  • हरमीनप्रीत कौर को प्‍लेयर ऑफ द् मैच का पुस्‍कार दिया गया है।
  • नेट सिवर ब्रंट ने इस टूर्नामेंट में 523 रन बनाए और उन्‍‍हें टूर्नामेंट का सबसे महत्‍वपूर्ण खिलाड़ी व ऑरेंज कैप से सम्मानित किया गया है।
  • अमेला कैप कोइस टूर्नामेंट में18 विकेट लेने पर परपल कैप से नवाजा गया है।
  • अमनजोत कौर को उदीयमान खिलाड़ी (Emerging Player) के पुरस्‍कार से नवाजा गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top