Daily Hindi Current Affairs 6 MAY 2025

Daily Hindi Current Affairs 6 MAY 2025 | EGeneralStudies.in द्वारा Current Affairs in Hindi सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के अत्यंत उपयोगी होंगे क्यूँकि उत्तर भारत की राज्य परीक्षाएं एवं राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली हर परीक्षा हिंदी में भी होती है। इन सभी परीक्षाओं के लिए Daily Current Affairs in Hindi, Today Current Affairs in Hindi, Current Affairs in Hindi 2025 एवं दैनिक हिन्दी करेंट अफेयर्स EGeneralStudies.in करंट अफेयर्स एक्सपर्ट टीम प्रकाशित करती है।

Daily Hindi Current Affairs 6 MAY 2025

Daily Hindi Current Affairs 6 MAY 2025
Daily Hindi Current Affairs 6 MAY 2025

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का 72वां संस्करण दस से 31 मई तक तेलंगाना में आयोजित होगा

  • मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का 72वां संस्करण दस से 31 मई तक तेलंगाना में आयोजित होगा।
  • प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दुनिया भर से प्रतिभागी हैदराबाद पहुंचने लगे हैं।
  • मिस वर्ल्ड के अधिकारी जोनाथन मार्क शॉ, कनाडा से एम्मा डीनना कैथरीन मॉरिसन और ब्राजील से जेसिका स्कैंडिउज़ी पेड्रोसो का उनके आगमन पर हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पारंपरिक स्वागत किया गया।
  • तेलंगाना सरकार ने इस प्रतियोगिता से राज्य की वैश्विक ब्रांड छवि को बढ़ावा देने और निवेश आकर्षित करने के लिए कार्य योजना तैयार की है।
  • इसके साथ ही सरकार राज्य की समृद्ध ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने और राज्य को वैश्विक मानचित्र पर बहुआयामी पर्यटन केंद्र के रूप में बढ़ावा देने की योजना बना रही है।
  • अगले कुछ दिनों में 120 देशों से प्रतिभागी और अतिथि हैदराबाद पहुंचेंगे।
  • मिस वर्ल्ड प्रतिभागी राज्य भर के प्रमुख पर्यटक स्थलों का भ्रमण करेंगे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भारत का प्रथम मॉर्गेज समर्थित पास-थ्रू सर्टिफिकेट सूचीबद्ध किया गया

  • 5 मई 2025 को वित्त सचिव एम. नागराजू ने भारत के पहले मॉर्गेज समर्थित पास-थ्रू सर्टिफिकेट (PTC) को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया।
  • ये PTC एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड द्वारा जारी किए गए आवास ऋणों के पूल द्वारा समर्थित हैं, और 1,000 करोड़ रुपये का यह निर्गम पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया।
  • यह पहला अवसर है जब किसी PTC इश्यू का कूपन एनएसई के ई-बुक प्रोवाइडर (EBP) प्लेटफॉर्म पर तय हुआ है।
  • इन PTC की परिपक्वता लगभग 20 वर्ष है, कूपन दर 7.26% वार्षिक है, और इन्हें क्रिसिल और केयर ने AAA(SO) रेटिंग दी है।
  • ये PTC डीमैट फॉर्म में हैं, ट्रांसफर योग्य हैं और स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने के कारण द्वितीयक बाजार में कारोबार योग्य हैं।
  • सचिव नागराजू ने आवास और आवास वित्त क्षेत्र को अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताया और कहा कि प्रतिभूतिकरण (securitization) इस क्षेत्र के विकास के लिए एक उत्प्रेरक बन सकता है।

भारतीय नौसेना ने मल्टीइंफ्लुएंस ग्राउंड माइन की सफल टेस्टिंग की

  • भारतीय नौसेना और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने देश में ही बनी मल्टी-इंफ्लुएंस ग्राउंड माइन (MIGM) का सफल परीक्षण किया है।
  • इस परीक्षण में कम विस्फोटक सामग्री का उपयोग किया गया, ताकि सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा जा सके।
  • यह माइन समुद्र के नीचे दुश्मन के जहाजों को निशाना बनाने में सक्षम है।
  • इसे भारत में पहली बार पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से बनाया गया है।
  • इसका इस्तेमाल नौसेना की ताकत बढ़ाने और समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने में किया जाएगा।
  • इससे पहले भारतीय नौसेना ने INS सूरत से 24 अप्रैल को मिसाइल की टेस्टिंग की थी जिसमें भारतीय नौसेना ने समुद्र में तैर रहे एक छोटे टारगेट को नष्ट किया था।

हरियाणा सरकार ने नई आबकारी नीति को मंजूरी दी

  • मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में 5 मई 2025 को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा सरकार ने नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है।
  • इस नीति के अनुसार राष्ट्रीय मुख्य मार्ग तथा राज्य मुख्य मार्ग पर कोई भी शराब की दुकान या ठेका नहीं होना चाहिए।
  • इसके अलावा मुख्य मार्गों पर इन दुकानों का विज्ञापन या साइन बोर्ड लगाने की अनुमति नहीं होगी।
  • नियमों का उल्लंघन करने पर पहली बार एक लाख, दूसरी बार 2 लाख और तीसरी बार 3 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।
  • इसके बाद शराब की दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।
  • वहीं राज्य सरकार ने बस स्टैंड, स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थानों से शराब की दुकानों की दूरी 75 मीटर से बढाकर 150 मीटर कर दी गई है।
  • इस नीति के अनुसार 500 से कम आबादी वाले गांव में ठेका नहीं खोला जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top